top of page

व्यापार बंधु बैठक में प्रशासन सख्त, डीएम ने लापरवाह अधिकारियों पर की कार्रवाई

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 23, 2025
  • 2 min read

 डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित
 डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित

 

 डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित
 डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 23 दिसम्बर 2025


जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।


बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत एवं ड्रग इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी बैठकों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


व्यापार बंधुओं द्वारा नगर पालिका एवं नगर पंचायत नौगावां सादात, जोया एवं अमरोहा में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े ठेलों की समस्या उठाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं अधिशासी अधिकारियों को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ठेलों को सड़कों से हटवाने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।


व्यापारियों ने फूड विभाग के साथ समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी तहसीलों के व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ फूड विभाग की बैठक आयोजित की जाए, जिससे अनावश्यक विवादों से बचा जा सके।


बैठक में विद्युत आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, बिना नक्शा पास कराए निर्माण, नालों पर अवैध कब्जे तथा ई-रिक्शा के कारण लगने वाले जाम की समस्याएं भी प्रमुखता से उठाई गईं। कोतवाली से कोट चौक तक ई-रिक्शा से होने वाले जाम पर जिलाधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस से समन्वय कर समाधान के निर्देश दिए।


इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को घरों के साथ-साथ दुकानों में भी प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।


व्यापार बंधुओं ने मीट दुकानों पर लाउडस्पीकर से होने वाली घोषणाओं पर रोक लगाने की मांग भी रखी। वहीं धनोरा एवं चांदपुर मार्ग पर ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से भी प्रशासन को अवगत कराया गया।


बैठक के अंत में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने सभी समस्याओं के समयबद्ध समाधान का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।


बैठक में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page