व्यापारी सुरक्षा फोरम ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, बसवनगंज चौराहे पर हुआ भव्य ध्वजारोहण समारोह
- bharatvarshsamaach
- Aug 15
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार | विशेष रिपोर्ट |
15 अगस्त, शुक्रवार
आज दिनांक 15 अगस्त को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि. 74/22) के प्रदेश संयोजक श्री खत्री मनोज टंडन जी के नेतृत्व में बसवनगंज चौराहे पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में नगर की प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ-साथ व्यापार जगत से जुड़ी अनेक नामचीन शख्सियतों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके पश्चात प्रदेश संयोजक श्री टंडन ने सभी उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और संगठन की भावनात्मक एवं सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराया।
“व्यापारी सुरक्षा फोरम एक ऐसा संगठन है, जिसकी नींव जनविश्वास और ईमानदारी पर टिकी है—इसे आज तक कोई भी डिगा नहीं सका।”
— श्री खत्री मनोज टंडन, प्रदेश संयोजक
उन्होंने कहा कि संगठन व्यापारियों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि फोरम की लोकप्रियता का प्रमाण यह है कि जिला अध्यक्ष जहाँ भी खड़े हो जाते हैं, वहाँ अपने आप भीड़ लग जाती है।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
भव्य ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान
व्यापारियों की व्यापक उपस्थिति
संगठन की एकजुटता और लोकप्रियता का प्रदर्शन
मंच पर मौजूद सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं सम्मान
प्रदेश संयोजक श्री टंडन ने फोरम के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता पर हार्दिक बधाई दी और इसी जोश एवं समर्पण के साथ संगठन को आगे बढ़ाते रहने का आह्वान किया।
निष्कर्ष:
व्यापारी सुरक्षा फोरम न केवल व्यापारियों की आवाज़ है, बल्कि वह सामाजिक एकता और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक बन चुका है। आज का आयोजन इस बात का प्रमाण था कि जब संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी ताकत संगठन की नींव को हिला नहीं सकती।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments