शाही जामा मस्जिद से 150 कदम की दूरी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, वक्फ की अवैध दुकान सील
- bharatvarshsamaach
- Sep 24
- 2 min read
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा,
संभल, उत्तर प्रदेश।
दिनांक : 25 सितंबर 2025
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शाही जामा मस्जिद से लगभग 150 कदम की दूरी पर स्थित वक्फ की एक अवैध दुकान को सील कर दिया। चक्की के पाट के निकट बने इस बेसमेंट को बिना अनुमति संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
वक्फ बोर्ड के आदेश पर हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसडीएम संभल विकास चंद्र ने बताया कि दुकान को लंबे समय से वक्फ बोर्ड की स्वीकृति के बिना चलाया जा रहा था।
उन्होंने कहा:
“9 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जिलाधिकारी को आदेश दिया था कि बिना अनुमति बनी दुकान को तुरंत हटाया जाए। उसी आदेश के अनुपालन में आज बेसमेंट को सील किया गया।”
22 दुकानों की स्वीकृति
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वक्फ बोर्ड ने पहले से ही 22 दुकानों की स्वीकृति दी थी। लेकिन कौसर और अफसर नामक व्यक्तियों ने आदेशों की अनदेखी करते हुए बेसमेंट खड़ा कर लिया और उसमें दुकान संचालित करने लगे। शिकायत के बाद वक्फ बोर्ड ने साफ निर्देश दिया कि बेसमेंट को सील किया जाए।
प्रशासन जब मौके पर पहुँचा तो संबंधित व्यक्ति फरार मिला। जिसके बाद दुकान को ताला लगाकर सील कर दिया गया।
अवैध कब्जों पर कड़ा संदेश
अधिकारियों का कहना है कि यह कदम वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और अवैध कब्जों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह वक्फ बोर्ड और जिलाधिकारी के आदेशों के तहत की गई है।
इस अचानक हुई कार्रवाई ने इलाके में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है।
बाइट्स:
विकास चंद्र, एसडीएम संभल
धीरेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार संभल

















Comments