श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि — तिगरी मेला क्षेत्र का एसपी अमरोहा ने किया स्थलीय निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Oct 30
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 30 अक्टूबर 2025 |
स्थान: तिगरी गंगा धाम, अमरोहा
तिगरी मेला-2025 को सकुशल, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए अमरोहा पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने गुरुवार को मेला क्षेत्र का दौरा कर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने मेला क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बैरिकेडिंग पॉइंट, ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग एरिया और श्रद्धालुओं की आवाजाही व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था हर हाल में सुचारू और निर्बाध रखी जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर सतर्कता के साथ तैनात रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मार्ग हमेशा खाली रहें, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।
एसपी ने पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्पष्ट दिशा-सूचक बोर्ड, रात्रि प्रकाश व्यवस्था और वाहनों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं से शालीनता एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार किया जाए और मेला क्षेत्र में जाम जैसी स्थिति न बनने दी जाए।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा —
“श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुगम आवागमन अमरोहा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तिगरी मेला को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments