श्रावण कांवड़ यात्रा 2025: अमरोहा पुलिस द्वारा यातायात नियंत्रण की सख्त व्यवस्था, कांवड़ यात्रा सुचारु रूप से जारी
- bharatvarshsamaach
- Aug 1
- 2 min read
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो, अमरोहा
दिनांक: 01 अगस्त 2025
जनपद अमरोहा — श्रावण मास के अंतर्गत चल रही कांवड़ यात्रा 2025 के दृष्टिगत अमरोहा पुलिस द्वारा जनपद में यातायात नियंत्रण एवं डायवर्जन योजना को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यात्रा मार्गों पर दोनों ओर से यातायात सामान्य एवं निर्बाध रूप से संचालित हो रहा है। अब तक कहीं भी किसी प्रकार के जाम या अवरोध की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अमरोहा शहर के भीतर और प्रमुख मार्गों पर चल रहे डायवर्जन की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कांवड़ियों को सुरक्षा और सुविधा की गारंटी
अमरोहा पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से पास कराया जा रहा है। रूट पर पर्याप्त पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड्स एवं वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित की गई है। संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कांवड़ मार्ग पर प्रत्येक चेकपॉइंट और प्रमुख मोड़ों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो न केवल यातायात को नियंत्रित कर रहे हैं, बल्कि आम जनता को मार्गदर्शन भी प्रदान कर रहे हैं।
समन्वय और सतर्कता का उदाहरण
पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग और अन्य संबद्ध एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की बदौलत अब तक यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो रही है। अमरोहा पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यात्रा मार्गों पर अनावश्यक आवागमन से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश दिया कि,
"श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आमजन की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित अधिकारी पूरी सजगता से ड्यूटी में तैनात हैं।"
⸻
लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments