top of page

श्रावण कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र अमरोहा पुलिस ने लागू की यातायात डायवर्जन योजना, दोनों ओर से यातायात सुचारु

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 2, 2025
  • 1 min read

स्थान: जनपद अमरोहा, उत्तर प्रदेश

रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार संवाददाता


श्रावण माह में चल रही पवित्र कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद अमरोहा में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु अमरोहा पुलिस द्वारा सख्त डायवर्जन योजना लागू की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई पूर्व तैयारी और सतर्क निगरानी के चलते अब तक कहीं से भी किसी प्रकार के जाम या अव्यवस्था की सूचना नहीं है।


यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व सुविधा दोनों सुनिश्चित


यात्रा मार्ग पर भारी भीड़ के बावजूद यातायात दोनों दिशाओं में सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। पुलिस बल, ट्रैफिक कर्मियों और स्वयंसेवकों की तैनाती के चलते कांवड़ यात्रियों को बिना किसी रुकावट के सुरक्षित व सकुशल मार्ग पार कराया जा रहा है।


अधिकारियों की सतत निगरानी


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं फील्ड में मौजूद रहकर व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और क्विक रिस्पॉन्स टीम की सहायता से स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।


शांति और समर्पण का प्रतीक बन रही है कांवड़ यात्रा


अमरोहा पुलिस की मुस्तैदी और समन्वित प्रयासों के चलते कांवड़ यात्रा इस वर्ष भी शांति, श्रद्धा और अनुशासन का प्रतीक बनती दिखाई दे रही है। यात्रीगण पुलिस व्यवस्था से संतुष्ट दिखे और उन्होंने ट्रैफिक एवं सुरक्षा प्रबंधन की सराहना की।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Recent Posts

See All
बिजनौर: स्योहारा नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक, कई युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्टर: शकील अहमद स्थान:   बिजनौर,उत्तर प्रदेश दिनांक : 13 जनवरी 2026 बिजनौर | स्योहारा  — स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक देखने को मिला है। देर शाम दर्जनभर बाइक स

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page