श्रावण मास की कांवड़ यात्रा एवं तृतीय सोमवार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा वासुदेव मंदिर का निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Jul 28, 2025
- 1 min read

जनपद अमरोहा
दिनांक: 27 जुलाई 2025
श्रावण मास के अंतर्गत चल रही कांवड़ यात्रा एवं आगामी तृतीय सोमवार को लेकर जनपद अमरोहा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज थाना अमरोहा नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध वासुदेव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मंदिर परिसर, प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों एवं भीड़ नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए:
महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
CCTV कैमरों की प्रभावी निगरानी व्यवस्था
रूट डायवर्जन एवं यातायात प्रबंधन की स्पष्ट व्यवस्था
मेडिकल सहायता केंद्रों की उपलब्धता
जलपान एवं पेयजल व्यवस्था की सुनिश्चितता
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध कराई जाएं।
यह निरीक्षण प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि आगामी धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा, सुविधा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments