top of page

संभल: 24 नवंबर हिंसा के केंद्र पर बनी पुलिस चौकी का उद्घाटन, मासूम आयशा बनी ‘नारी शक्ति’ की प्रतीक

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 3
  • 2 min read


 रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा |  संभल (उत्तर प्रदेश)

 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो |


जहां 24 नवंबर की भीषण हिंसा ने संभल को हिला दिया था, वहीं अब प्रशासन ने सुरक्षा को मजबूत करते हुए एक नया कदम उठाया है। गुरुवार को नखासा थाना, हिन्दू पूरा खेड़ा पक्का बाग में बनी नई पुलिस चौकी का भव्य उद्घाटन किया गया। खास बात यह रही कि इस चौकी का शुभारंभ किसी अधिकारी या नेता ने नहीं, बल्कि मासूम बच्ची आयशा ने किया। यह पहल मिशन शक्ति-05 के तहत बेटियों को सम्मान और शक्ति का प्रतीक बनाने के उद्देश्य से उठाई गई है।


DM और SP की मौजूदगी में हुआ उद्घाटन

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे। डॉ. पेंसिया ने बताया कि 24 नवंबर की हिंसा के बाद शहर की सुरक्षा को और मज़बूत करने के लिए 39 चेक पोस्ट/पुलिस चौकियां बनाने का लक्ष्य तय किया गया था। इसी योजना के तहत इस चौकी का निर्माण और उद्घाटन किया गया।


“अब जिले में होने वाले मेले, कार्यक्रम और सुरक्षा से जुड़े बड़े उद्घाटन बेटियों के हाथों से ही कराए जाएंगे। आने वाले 10 दिनों में 2 और पुलिस चौकियों का उद्घाटन बेटियों द्वारा कराया जाएगा।” – डॉ. राजेंद्र पेंसिया, DM संभल

संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा का नया किला

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विजयदशमी जैसे पावन पर्व पर चौकी का शुभारंभ विशेष महत्व रखता है। जिस जगह चौकी बनाई गई है, वही 24 नवंबर की हिंसा का केंद्र बिंदु था। उस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग तक की थी।

“यह चौकी सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करेगी और उपद्रवियों के हौसले पस्त होंगे। यह सुरक्षा का नया किला है।” – कृष्ण कुमार विश्नोई, SP संभल

मासूम आयशा और ‘नारी शक्ति’ का संदेश

पुलिस चौकी के उद्घाटन के दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। जब आयशा ने रिबन काटकर चौकी का उद्घाटन किया, तो पूरा माहौल ‘नारी शक्ति ज़िंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा।


मिशन शक्ति के तहत बेटियों को आगे लाने की यह पहल न केवल समाज में बेटियों के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश देती है कि अब चौकियां, मेले और सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों का शुभारंभ बेटियां करेंगी।


निष्कर्ष

संभल में यह पहल समाज में सुरक्षा, सम्मान और नारी शक्ति का संदेश देती है। प्रशासन की यह सोच बेटियों को सशक्त बनाने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में भी एक मिसाल है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page