संभल : BLO मौतों पर यूपी में सियासी भूचाल: अजय राय का मोदी–योगी पर तीखा हमला
- bharatvarshsamaach
- Dec 5, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 05 दिसम्बर 2025
प्रदेश में BLO की लगातार हो रही मौतों को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को बरेली, मुरादाबाद और संभल के दौरे के बाद राज्य सरकार व चुनाव आयोग पर कड़ा हमला बोला। संभल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राय ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखे तंज कसे।
संभल के एक निजी होटल में मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि वे उन परिवारों से मिलकर लौटे हैं, जिनके घरों में BLO की मौतों के बाद मातम पसरा है। उन्होंने कहा—
अभी तक 7 BLO की मौत हो चुकी है,
1 कर्मचारी मरणासन्न हालत में भर्ती है,
और मुरादाबाद–बरेली में 6 बच्चे अनाथ हो चुके हैं।
अजय राय ने आरोप लगाया कि मुरादाबाद के BLO सर्वेश सिंह ने लगातार पड़ रहे दबाव और धमकियों के चलते आत्महत्या की और उनका सुसाइड नोट पूरे सिस्टम की सच्चाई उजागर करता है।
चुनाव आयोग और सरकार से तीन बड़ी मांगें
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस की तीन प्रमुख मांगें हैं—
SIR प्रक्रिया की समय सीमा 3 महीने बढ़ाई जाए।
मृतक BLO परिवारों को 1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
अनाथ हुए बच्चों की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले।
राय ने कहा—
“पहले सरकारी नौकरी खुशी लाती थी, अब BLO के लिए मौत का खतरा बन गई है। भाजपा-विरोधी क्षेत्रों में नाम काटने का दबाव डाला जा रहा है, इसी दबाव ने कई लोगों की जान ले ली।”
मोदी और योगी पर सीधा हमला
अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा—
“मोदी जी को चाहिए कि राहुल गांधी को पुतिन से मिलवा दें। विदेशों में तो बहुत सहजता से मुलाकात कर लेते हैं, लेकिन अपने देश में विपक्ष की बात सुनना भारी लगता है।”
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए राय बोले—
“योगी जी सबसे पहले देशभर के सभी RSS वालों को डिटेंशन सेंटर में डालें। जो दूसरों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हैं, पहले अपनी टोली को देख लें।”
14 दिसंबर को बड़ी रैली का ऐलान
उन्होंने कहा कि BLO की मौतों, सरकारी दबाव और SIR प्रक्रिया की अव्यवस्थाओं के खिलाफ 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में बड़ी रैली आयोजित की जाएगी।
सपा–कांग्रेस गठबंधन पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि—
“कांग्रेस 403 विधानसभा क्षेत्रों में संगठन मजबूत कर रही है और पंचायत चुनाव पार्टी अकेले लड़ेगी।”
अजय राय ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को कमजोर करने की हर कोशिश कर रही है, लेकिन जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।
बाइट – 1 व 2
अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष, यूपी कांग्रेस
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments