संभल: SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने ATS कार्यालय पर जताई आपत्ति, कहा – यूनिवर्सिटी और रोज़गार की है जरूरत
- bharatvarshsamaach
- Sep 15
- 2 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने यूपी सरकार की योजना पर आपत्ति जताई है, जिसमें शहर में एटीएस कार्यालय स्थापित करने की बात सामने आई है। सांसद ने कहा कि संभल को ATS कार्यालय की नहीं, बल्कि यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और रोजगार जैसी बुनियादी जरूरतों की ज़रूरत है।
पलायन और रोजगार पर बयान
बर्क ने कहा कि संभल से पलायन का मुख्य कारण रोज़गार और उद्योगों की कमी है, किसी डर या सुरक्षा के कारण लोग बाहर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक संभल के किसी व्यक्ति को आतंकी गतिविधियों में दोषी साबित नहीं किया गया है। सांसद ने मुस्लिम समुदाय को देशभक्त बताते हुए कहा, “मुस्लिम समाज गद्दार नहीं है।”
यूनिवर्सिटी और शिक्षा का मसला
सांसद ने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी खोली जाती है तो यह सिर्फ़ किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं होगी। यहां सभी धर्मों के बच्चे पढ़ सकेंगे। उन्होंने सरकार की नीतियों पर चिंता जताते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक-ऐतिहासिक अधिकारों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।
"कब्रिस्तान छेड़े जा रहे हैं, वक्फ की ज़मीनों पर अनुचित दख़ल हो रहा है। यह न केवल ग़ैर-इंसाफ़ है, बल्कि संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन भी है।"
बुनियादी विकास पर ध्यान देने की अपील
बर्क ने कहा कि आतंकवाद की थ्योरी पर ध्यान देने की बजाय असल संसाधनों और रोजगार पर फोकस होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नई पीढ़ी पढ़ना और काम करना चाहती है, शहर छोड़ना नहीं चाहती। सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि सुरक्षा का नारा लेकर पूरे समाज को टारगेट करने की बजाय बुनियादी विकास और शिक्षा पर ध्यान दिया जाए।
बाइट – जियाउर्रहमान बर्क, SP सांसद, संभल
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments