संभल: अलशिफा अस्पताल पर प्रशासन का ताबड़तोड़ छापा, एक्सपायर रजिस्ट्रेशन के बावजूद चल रहा था संचालन
- bharatvarshsamaach
- Sep 16, 2025
- 2 min read
स्थान: रायसत्ती थाना क्षेत्र, हिलाली सराय, संभल
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संभल।स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और नियमों की अनदेखी करने वाले अस्पतालों पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को रायसत्ती थाना क्षेत्र के हिलाली सराय स्थित अलशिफा अस्पताल पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापा मारा। छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2024 में ही समाप्त हो चुका है, इसके बावजूद अस्पताल अवैध तरीके से चलाया जा रहा था।
प्रशासन की छापेमारी में हड़कंप
छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार और क्षेत्राधिकारी (CO) आलोक कुमार भाटी भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन दस्तावेज मांगने पर स्टाफ कोई वैध कागज़ नहीं दिखा सका। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा कि “बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी हालत में अस्पताल का संचालन नहीं किया जा सकता। यह सीधे कानून और मरीजों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।”
मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल न केवल बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहा था, बल्कि इसमें कई तरह की चिकित्सीय गतिविधियां भी की जा रही थीं। प्रशासन ने इसे गंभीर मामला मानते हुए कहा कि इस तरह का गैरकानूनी संचालन मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ है।सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने मौके पर ही सख्त लहजे में कहा:“गैरकानूनी तरीके से कोई धंधा नहीं चलेगा। जल्द ही इस अस्पताल को सील किया जाएगा और इसके संचालकों पर कानूनी कार्रवाई होगी।”
आवासीय इलाके में अवैध कमर्शियल गतिविधि
जांच में यह भी सामने आया कि अस्पताल आवासीय इलाके में धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा था। बिना अनुमति के किसी आवासीय स्थान पर व्यावसायिक गतिविधियां करना पूरी तरह नियमों के खिलाफ है। प्रशासनिक टीम ने इसे नियमों की खुली धज्जियां बताते हुए कहा कि अब ऐसे अस्पतालों और नर्सिंग होम पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी
CHC प्रभारी डॉ. मनीष अरोड़ा ने भी अस्पताल की अनियमितताओं की पुष्टि की। उन्होंने कहा:“बिना पंजीकरण किसी भी अस्पताल या नर्सिंग होम का संचालन गैरकानूनी है और यह सीधे तौर पर मरीजों की सुरक्षा से समझौता है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले में पूरी सख्ती बरतेगा।”
लोगों में चर्चा, प्रशासन को सराहा
प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की अवैध रूप से चल रही संस्थाओं पर कार्रवाई ज़रूरी है। कई लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई को सराहते हुए कहा कि इस कदम से उन अस्पतालों को भी चेतावनी मिली है जो बिना अनुमति नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
आगे की कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने साफ कहा कि अस्पताल को सील करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। वहीं जिम्मेदारों पर भी मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि अब किसी भी तरह का गैरकानूनी कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments