top of page

संभल की 24 कोसीय परिक्रमा में बुलडोजर पर बरसे फूल, भक्ति और उत्साह का संगम

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 25
  • 2 min read



 रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा |

 स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश

 तारीख: 25 अक्टूबर 2025


संभल (उत्तर प्रदेश): यूपी में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के प्रतीक के रूप में पहचाना जाने वाला योगी सरकार का बुलडोजर अब आस्था और भक्ति का प्रतीक बनता दिखाई दे रहा है। दीपावली के बाद संभल में आयोजित 52 किलोमीटर लंबी 24 कोसीय परिक्रमा के दौरान बुलडोजर का नया रूप देखने को मिला, जब बीजेपी नेताओं ने बुलडोजर पर सवार होकर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।


भक्तिमय माहौल में बुलडोजर पर सवार हुए बीजेपी नेता

इस धार्मिक परिक्रमा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। परिक्रमा का शुभारंभ प्राचीन श्री वंश गोपाल कल्किधाम बेनीपुर चक से हुआ।जैसे ही श्रद्धालु यात्रा में आगे बढ़े, बीजेपी जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकारी बुलडोजर पर सवार होकर श्रद्धालुओं का स्वागत करने पहुंचे।इन नेताओं ने मेले में पहुंचे भक्तों पर फूलों की वर्षा करते हुए भक्ति और उल्लास का वातावरण बना दिया।


स्थानीय श्रद्धालुओं ने कहा कि बुलडोजर अब केवल अवैध निर्माण गिराने का प्रतीक नहीं, बल्कि भक्ति और जनता की भावनाओं को सम्मान देने का प्रतीक बन चुका है।


तीन दिवसीय परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब

दीपावली के बाद हर वर्ष कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से शुरू होने वाली यह ऐतिहासिक परिक्रमा तीन दिनों तक चलती है। इस दौरान महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में परिक्रमा में शामिल हुए।पहला पड़ाव संभल के नीमसार तीर्थ पर रखा गया, जहाँ श्रद्धालुओं ने गंगाजल से स्नान कर पूजा-अर्चना की।


इस वर्ष परिक्रमा में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना जताई जा रही है।


महंत और नेताओं ने दी प्रतिक्रियाएं


नीमसार तीर्थ के महंत बालयोगी दीनानाथ ने बताया कि योगी सरकार और प्रशासन के सहयोग से धार्मिक यात्रा बेहद व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रही है।उन्होंने कहा —

“यह यात्रा केवल श्रद्धा का प्रतीक नहीं, बल्कि प्रशासन और समाज के एकजुट सहयोग का उदाहरण भी है।”

वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा —

“योगी सरकार में धर्म, संस्कृति और विकास का संगम देखने को मिल रहा है। बुलडोजर अब कानून के साथ-साथ आस्था का प्रतीक भी बन चुका है।”

  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page