top of page

संभल के शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद में अगली सुनवाई अब 5 अगस्त को

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 21, 2025
  • 2 min read

रिपोर्टर – प्रदीप मिश्रा

स्थान – संभल, उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद परिसर में हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर चल रहे संवेदनशील मामले की सुनवाई अब 5 अगस्त को होगी। सोमवार को चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की अदालत में इस विवाद पर सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई।


क्या है मामला?


हिंदू पक्ष द्वारा यह दावा किया गया कि संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के परिसर में कभी हरिहर मंदिर स्थित था। इसी को आधार बनाकर अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन समेत आठ याचिकाकर्ताओं ने 19 नवंबर 2024 को जिला अदालत में याचिका दायर की थी।


इसके बाद 19 और 24 नवंबर को मस्जिद परिसर का सर्वे कराया गया। हालांकि 24 नवंबर को हुए सर्वे के दौरान शहर में बड़ा बवाल हो गया था। हिंसा में चार लोगों की मौत और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क व मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली समेत 2750 अज्ञात लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।


हाईकोर्ट की भूमिका और वर्तमान स्थिति


मुस्लिम पक्ष ने ट्रायल कोर्ट के सर्वे आदेश को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन 19 मई 2025 को हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा। अदालत ने स्पष्ट किया कि मामले की सुनवाई ट्रायल कोर्ट में जारी रहेगी।


अब इस सुनवाई के क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अदालत में एफिडेविट दाखिल किया गया, जिसमें याचिका में किए गए दावों पर विस्तृत उत्तर प्रस्तुत किया गया है।


प्रशासन की सतर्कता और अगली कार्यवाही


जिला शासकीय अधिवक्ता प्रिंस शर्मा ने बताया कि “हाईकोर्ट के स्टे को खत्म कर दिया गया है। अब निचली अदालत में इस संवेदनशील मामले की सुनवाई हो रही है। बार एसोसिएशन की हड़ताल के चलते सोमवार की कार्यवाही टाल दी गई और 5 अगस्त की अगली तारीख तय की गई है।”


नजरें टिकी हैं अदालत के फैसले पर


यह मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण जनमानस में गहराई से जुड़ा है। प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। अदालत द्वारा अगली सुनवाई में यदि मामले की सुनवाई आगे बढ़ती है, तो यह आने वाले समय में बड़ा कानूनी और सामाजिक मुद्दा बन सकता है।


भारतवर्ष समाचार आप तक लाता है देशभर की निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग। बने रहिए हमारे साथ, अगली बड़ी अपडेट के लिए।


 ⸻


 रिपोर्टर – प्रदीप मिश्रा

 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Recent Posts

See All
बिजनौर: स्योहारा नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक, कई युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्टर: शकील अहमद स्थान:   बिजनौर,उत्तर प्रदेश दिनांक : 13 जनवरी 2026 बिजनौर | स्योहारा  — स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक देखने को मिला है। देर शाम दर्जनभर बाइक स

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page