संभल: बिना रेडियोलॉजिस्ट के चल रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर, सिटी मजिस्ट्रेट की RAID में हुआ खुलासा
- bharatvarshsamaach
- Oct 28
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा | संभल (उत्तर प्रदेश)
तारीख: 28 अक्टूबर 2025
संभल में मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार की अगुवाई में चलाए गए छापेमारी अभियान से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। टीम ने Venus Ultrasound सेंटर पर रेड डालकर कई गंभीर अनियमितताओं का खुलासा किया है।
मौके पर नहीं मिला रेडियोलॉजिस्ट
छापेमारी के दौरान टीम को किसी भी मान्यता प्राप्त रेडियोलॉजिस्ट की मौजूदगी नहीं मिली।जांच में पाया गया कि अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सेंटर का संचालन एक 12वीं पास युवक कर रहा था।
सेंटर पर तीन युवतियां भी मौजूद पाई गईं, जो अल्ट्रासाउंड की प्रक्रिया में शामिल थीं।
सीलबंद लिफाफों में मिले रुपए
सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के अनुसार, सेंटर पर डॉक्टरों के नाम लिखे सीलबंद लिफाफों में नकदी बरामद की गई है।यह संदेह जताया जा रहा है कि इन लिफाफों में रिश्वत या कमीशन की रकम हो सकती है।प्रशासन ने सभी दस्तावेज़ों और लिफाफों को सील कर लिया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची
रेड की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और पूरे सेंटर की जांच शुरू कर दी।टीम अब संबंधित डॉक्टरों और लाइसेंस की वैधता की भी जांच करेगी।
कहां चला रहा था सेंटर?
यह अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र में,रोडवेज बस अड्डे के पास सैयद मार्केट में चलाया जा रहा था।
बाइट: सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट संभल
“Venus Ultrasound सेंटर पर की गई छापेमारी में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति और अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किए जाने के प्रमाण मिले हैं। जांच जारी है, आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments