संभल: बोन मिलों पर प्रशासन का शिकंजा, दो यूनिटों पर लगा ताला
- bharatvarshsamaach
- Jun 25
- 2 min read
बोन मिलों पर बड़ा प्रशासनिक एक्शन
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, भारतवर्ष समाचार, संभल | 25 जून 2025
संभल में वायु प्रदूषण फैलाने वाली बोन मिलों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दो यूनिटों को सील कर दिया है। मानकों का उल्लंघन करने पर कोहिनूर बोन मिल और हिंदुस्तान बोन मिल के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन न करने वाले उद्योगों पर अब कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण में मिलीं गंभीर खामियां
संभल के ग्राम चिमयावली क्षेत्र में कई हड्डी मिलें संचालित हो रही हैं। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि उनके न्यायालय में धारा 133 सीआरपीसी के तहत कुछ वाद विचाराधीन थे। जांच के लिए 4 जून को इन यूनिटों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें कोहिनूर बोन मिल चालू हालत में पाई गई और वहां रॉ मटेरियल बिखरा हुआ मिला। वहीं हिंदुस्तान बोन मिल बंद थी लेकिन वहां भी रॉ मटेरियल खुले में पड़ा हुआ था।
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
10 और 11 जून को इन दोनों मिलों को बंद करने और उनके रॉ मटेरियल को डिस्पोज करने का आदेश पारित किया गया। इसी क्रम में बुधवार को राजस्व विभाग, पुलिस, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की एक संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम ने दोनों यूनिटों को स्थायी रूप से बंद करते हुए रॉ मटेरियल को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने कहा:
"संभल में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण यही बोन मिलें हैं। जो भी उद्योग मानकों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। बाकी यूनिटों को भी स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं।"
बाइट:
सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, संभल
"हमने दो बोन मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है। अब जो भी वायु प्रदूषण करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।"

















Comments