top of page

संभल: मुहर्रम को लेकर प्रशासन सख्त, नई गाइडलाइन जारी

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 2
  • 1 min read

संभल (संवाददाता)। मुहर्रम के मद्देनज़र जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। मंगलवार को सदर कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव एवं IPS आलोक कुमार भाटी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी समुदायों से शांति, सौहार्द और परंपरा के अनुसार त्यौहार मनाने की अपील की गई।


जारी हुईं अहम गाइडलाइनें:

  • ताज़िए की ऊँचाई 10 फीट से अधिक नहीं होगी।

  • सभी जुलूस पारंपरिक मार्गों से ही निकाले जाएंगे।

  • नाबालिग बच्चों द्वारा अलम और ताज़िए उठाने पर प्रतिबंध रहेगा।

  • ढोल-नगाड़ों को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यह ग़म का त्योहार है, अतः ढोल परंपरा के अनुरूप व मर्यादित ढंग से ही बजाए जाएं।

  • किसी अन्य संप्रदाय के पूजा स्थल के सामने तेज आवाज़ में वाद्ययंत्र नहीं बजाए जाएंगे।


ASP राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि, "हर समुदाय की सहभागिता से ही शहर में अमन-चैन कायम रहेगा। यदि किसी ने गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

बैठक में विभिन्न धर्मगुरु, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रास्थान: संभलभारतवर्ष समाचार के लिए


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page