संभल में SP विधायक इकबाल महमूद पर प्रशासन का एक्शन
- bharatvarshsamaach
- Sep 7
- 1 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा | संभल , उत्तर प्रदेश
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में प्रशासन ने समाजवादी पार्टी (SP) विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विधायक पर करीब साढ़े तीन बीघा सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने का आरोप है। यही नहीं, उनके आम के बाग़ में बिना अनुमति कटहल का पेड़ काटे जाने की शिकायत भी मिली है।
आरोप क्या हैं?
विधायक ने सरकारी ज़मीन पर आम का बाग खड़ा किया था।
बग़ैर अनुमति कटहल का पेड़ काटने का भी आरोप है।
लंबे समय से इस कब्ज़े की शिकायतें प्रशासन तक पहुँच रही थीं।
प्रशासन का एक्शन
SDM संभल विकास चंद्र और उनकी टीम मौके पर पहुँची।
ज़मीन की नापतौल कराई गई।
सरकारी ज़मीन पर कब्ज़े वाले हिस्से पर निशान लगाए गए।
प्रशासन ने बुलडोज़र भी मंगवाया ताकि आगे की कार्रवाई तय हो सके।
SDM विकास चंद्र ने बयान दिया –“पूरा मामला जांच में है। नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।”
राजनीतिक हलचल
यह कार्रवाई इसलिए चर्चा में है क्योंकि हाल ही में SP सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भी प्रशासन ने कदम उठाया था। अब विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ एक्शन से सपा नेताओं की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।स्थानीय स्तर पर इसे लेकर गांववालों और राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है।
आगे क्या?
प्रशासन ने साफ किया है कि यदि कब्ज़े की पुष्टि होती है तो ज़मीन खाली कराई जाएगी।पेड़ काटने के मामले में भी कानूनी कार्रवाई संभव है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments