संभल में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन प्लान, कांवड़ यात्रा से पहले तीन किमी मार्ग होगा अतिक्रमण मुक्त
- bharatvarshsamaach
- Jul 4
- 1 min read
संभल, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा
संभल जिले में कांवड़ यात्रा से पहले नगर प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुका है। प्रशासन ने ऐलान किया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर पालिका द्वारा तैयार की गई योजना के तहत, तीन किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
अब तक 2000 से अधिक मकान और दुकानें चिन्हित की जा चुकी हैं, जो नाले के ऊपर या तय सीमा से भीतर बनी हुई हैं। इन सभी को अवैध निर्माण घोषित कर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है। ज़रूरत पड़ी तो बुलडोजर चलाने से भी परहेज नहीं किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण का खर्च भी संबंधित लोगों से वसूला जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की सिफारिश या बहाना अब नहीं चलेगा।
प्रशासन ने पूरी कार्ययोजना को "माइक्रो लेवल प्लान" के तहत क्रियान्वित करने का फैसला किया है। यह सब शिवभक्तों की सुविधा और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
बाइट:
डॉ. मणि भूषण तिवारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, संभल"कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाया जाएगा। हमने चिन्हित कर लिया है कि कौन-कौन से निर्माण अवैध हैं। समय रहते हटाएं, नहीं तो कार्रवाई तय है। खर्च की वसूली भी की जाएगी।"
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments