संभल में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई! धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल पर छापा, 100 अफसरों की टीम ने मचाई हलचल!
- bharatvarshsamaach
- Oct 29
- 2 min read
रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा |
स्थान: असमोली, जिला संभल
तारीख: 29 अक्टूबर 2025
जिले में मंगलवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग की एक बड़ी और गोपनीय कार्रवाई से हड़कंप मच गया।सुबह के वक्त असमोली थाना क्षेत्र स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल पर इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने एक साथ छापा मारा।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे 50 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला शुगर मिल परिसर में पहुंचा।100 से अधिक अफसरों की संयुक्त टीम ने मिल में घुसकर दस्तावेज़ों और अकाउंट रिकॉर्ड्स की गहन छानबीन शुरू कर दी।यह कार्रवाई इतनी अचानक हुई कि न मिल प्रशासन को भनक लगी, न ही कर्मचारियों को कुछ अंदाज़ा हुआ।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
मौके की गंभीरता को देखते हुए पीएसी और भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है।मिल के सभी गेट्स को पूरी तरह सील कर दिया गया है और किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।वहीं, पुलिस अधिकारी और सुरक्षा कर्मी चारों ओर मुस्तैद हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
दस्तावेज़ों और खातों की पड़ताल
इनकम टैक्स विभाग की टीमें फिलहाल वित्तीय लेन-देन, टैक्स रिकॉर्ड्स, और मिल के अकाउंट्स की जांच में जुटी हैं।अफसरों का फोकस विशेष रूप से उन फाइलों और कंप्यूटर रिकॉर्ड्स पर है, जिनमें पिछले वित्तीय वर्ष की इनकम-टैक्स डिटेल्स दर्ज हैं।
सूत्रों का कहना है कि यह रेड वित्तीय अनियमितताओं और टैक्स चोरी की जांच से जुड़ी हो सकती है।हालांकि, इनकम टैक्स विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इलाके में मचा हड़कंप
रेड की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।मिल के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।लोगों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर छापा कई वर्षों बाद संभल में देखा गया है।
स्थानीय सूत्रों की मानें तो
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि बीते कुछ महीनों से मिल के वित्तीय मामलों को लेकर विभागीय जांच के संकेत मिल रहे थे।वहीं, रेड के बाद से इलाके में प्रशासनिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं और अधिकारी लगातार अंदर की रिपोर्ट ले रहे हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments