संभल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: श्रीकल्कि धाम के पास अवैध मस्जिद ढहाई गई
- bharatvarshsamaach
- Oct 14
- 2 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा
स्थान: ऐंचौड़ा कम्बोह, सैदनगली-मनौटा रोड, संभल |
दिनांक: 14 अक्टूबर 2025 |
संभल (उत्तर प्रदेश) – श्रीकल्कि धाम से कुछ ही कदमों की दूरी पर मंगलवार को एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली। सैदनगली-मनौटा रोड पर स्थित सार्वजनिक पार्क की भूमि पर बनी अवैध मस्जिद को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
सार्वजनिक पार्क की भूमि पर हुआ था अवैध निर्माण
मामला ऐंचौड़ा कम्बोह गांव का है, जहां लगभग एक हेक्टेयर भूमि सार्वजनिक पार्क के नाम दर्ज थी। जांच के दौरान पता चला कि इस भूमि में से 262 वर्गमीटर हिस्से पर मस्जिद का निर्माण किया गया था। यह मस्जिद स्थानीय लोगों के बीच “छोटी मस्जिद” के नाम से जानी जाती थी और आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग इसे धार्मिक स्थल के रूप में उपयोग कर रहे थे।
लेखपाल की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
लेखपाल सुरेंद्र कुमार द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से सार्वजनिक भूमि पर किया गया है। इसके बाद ग्राम सभा बनाम जमीला अहमद के नाम से तहसीलदार न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ।लंबी सुनवाई के बाद तहसीलदार संभल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने 24 सितंबर को मस्जिद की बेदखली का आदेश पारित कर दिया। आदेश मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
प्रशासनिक अमले ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्तीकरण
नायब तहसीलदार दीपक जुरैल को इस अभियान का प्रभारी बनाया गया था। आदेशानुसार उन्होंने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को पूरी तरह हटा दिया।
उन्होंने बताया –
“एक हेक्टेयर भूमि सार्वजनिक पार्क के नाम दर्ज है। इसमें 262 वर्गमीटर क्षेत्र पर अवैध निर्माण किया गया था। आदेशानुसार आज अवैध निर्माण को पूरी तरह हटा दिया गया है।”
भारी पुलिस बल की तैनाती
संभावित विरोध को देखते हुए प्रशासन ने तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की थी।
CO असमोली कुलदीप सिंह ने बताया –
“सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पूरी कार्रवाई शांति व्यवस्था के बीच संपन्न हुई है।”
निष्कर्ष
इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन का यह कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं आसपास के इलाकों में भी प्रशासनिक सख्ती को लेकर चर्चा तेज है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments