संभल में फिर चला योगी का बुलडोज़र, 28 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जामुक्त
- bharatvarshsamaach
- Oct 27
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा | संभल (उत्तर प्रदेश)
तारीख: 27 अक्टूबर 2025
संभल।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान एक बार फिर तेज़ हो गया है। संभल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 28 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को कब्ज़े से मुक्त कराया।
यह कार्रवाई सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेर खां सराय में की गई, जहां करीब दो दशक से अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, यह जमीन भट्टा क्षेत्र की सरकारी भूमि थी, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा था। लंबे समय से यहां खेती की जा रही थी और सरकारी संपत्ति का गलत इस्तेमाल हो रहा था।
जैसे ही मामला प्रशासन के संज्ञान में आया, तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
प्रशासन का सख्त रुख
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा —
“सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जो भी सरकारी संपत्ति पर कब्जा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।”
दो दशक पुराना कब्ज़ा खत्म
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कब्जा लगभग 20 साल पहले शुरू हुआ था, और धीरे-धीरे इस पर खेती-बाड़ी होने लगी थी।प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में संदेश गया है कि अब किसी भी सरकारी भूमि पर कब्ज़ा नहीं चल पाएगा।
कार्रवाई स्थल
स्थान: ग्राम शेर खां सराय, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र, जनपद संभल
भूमि मूल्य: लगभग ₹28 करोड़
कार्रवाई नेतृत्व: तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह
विभागीय सहयोग: राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर निकाय
योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रशासन “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” पर काम कर रहा है, जिसके तहत अब तक राज्यभर में हज़ारों करोड़ की सरकारी जमीन कब्जामुक्त कराई जा चुकी है।
संभल में हुई यह कार्रवाई उसी नीति का हिस्सा है। प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments