top of page

संभल में बिजली चोरी के खिलाफ देर रात बड़ा अभियान, डीएम-एसपी ने खुद संभाली कमान

  • bharatvarshsamaach
  • 4 days ago
  • 2 min read
 डॉ. राजेंद्र पेंसिया, जिलाधिकारी संभल

 रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल

 स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 05 जनवरी 2026


संभल: जनपद संभल में बिजली चोरी पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने देर रात एक व्यापक और सख्त अभियान चलाया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने जिले के विभिन्न इलाकों में अचानक छापेमारी की।


यह विशेष अभियान सोमवार तड़के सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक चला, जिसमें राय सत्ती थाना क्षेत्र के दीपा सराय और हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन समेत कई स्थानों पर जांच की गई। टीमों ने घरों, दुकानों, डेयरियों और सार्वजनिक परिसरों में बिजली कनेक्शनों की गहन पड़ताल की।


कई जगहों पर अनियमितताएं पाई गईं

छापेमारी के दौरान विभिन्न स्थानों पर अवैध कनेक्शन, ओवरलोडिंग और सीधे लाइन से बिजली उपयोग किए जाने के मामले सामने आए। अधिकारियों ने अवैध तार और उपकरण जब्त किए। एक स्थान पर डेयरी संचालन में बिजली चोरी की पुष्टि हुई, वहीं कुछ जगहों पर ई-रिक्शा चार्जिंग के लिए अवैध कनेक्शन पाए गए।


जहां-जहां बिजली चोरी या अनियमितता पाई गई, वहां संबंधित उपभोक्ताओं को चिन्हित कर नियमों के अनुसार एफआईआर दर्ज करने और आर्थिक दंड लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


कानून-व्यवस्था रही सामान्य

अभियान के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रही। अचानक हुई जांच से इलाके में कुछ समय के लिए हलचल जरूर देखी गई।


डीएम का स्पष्ट संदेश

इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा—"बिजली चोरी से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान होता है, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार पड़ता है। पिछले वर्ष बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियानों से लगभग 150 करोड़ रुपये की बचत हुई है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।"


प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान किसी क्षेत्र या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून के समान और निष्पक्ष अनुपालन के लिए है।


बाइट: डॉ. राजेंद्र पेंसिया, जिलाधिकारी संभल


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page