संभल में बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन की देर रात कार्रवाई, कई इलाकों में छापेमारी
- bharatvarshsamaach
- 5 days ago
- 1 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 05 जनवरी 2026
संभल: जनपद संभल में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन और बिजली विभाग ने देर रात संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान जिले के विभिन्न इलाकों में अचानक छापेमारी की गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इस विशेष अभियान में जिलाधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SP), बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई का उद्देश्य बिजली चोरी पर रोक लगाना और राजस्व नुकसान को कम करना बताया गया।
दीपा सराय सहित कई इलाकों में छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, राय सत्ती थाना क्षेत्र के दीपा सराय सहित आसपास के इलाकों में बिजली चोरी की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। टीम ने घरों और प्रतिष्ठानों पर जांच की और संदिग्ध कनेक्शनों की पड़ताल की।
प्रशासन ने दिया सख्त संदेश
अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन ने साफ किया कि किसी भी क्षेत्र या व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा, बल्कि नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
कानून-व्यवस्था रही सामान्य
छापेमारी के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी रही। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लें और बिजली चोरी से बचें।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments