संभल में भीषण अग्निकांड! भाजपा सभासद गगन वार्ष्णेय के घर लगी आग, परिवार बेहोश — लाखों का नुकसान
- bharatvarshsamaach
- Oct 6
- 2 min read
स्थान: मोहल्ला कोट पूर्वी, सदर कोतवाली क्षेत्र, संभल
दिनांक: 06 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा
संभल जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नगर पालिका के भाजपा सभासद गगन वार्ष्णेय के घर में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही मिनटों में घर का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया। धुएं के कारण दम घुटने से सभासद दंपत्ति और उनके बच्चे बेहोश हो गए, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 2 बजे अचानक सभासद के घर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने साहस दिखाते हुए मकान का दरवाजा तोड़ा और अंदर फंसे गगन वार्ष्णेय, उनकी पत्नी और बच्चों को बाहर निकाला। सभी को बेहोशी की हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की सूचना दमकल विभाग को तुरंत दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड को पहुंचने में काफी देर लग गई, जिससे आग और भड़क गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस भीषण अग्निकांड में घर के सभी कीमती सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और जरूरी दस्तावेज पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में आग लगाई, ताकि चोरी का सबूत मिटाया जा सके। हालांकि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से सबूत जुटा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल इलाके में भारी भीड़ लगी हुई है, वहीं प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और दमकल विभाग की देरी पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि अगर दमकल समय पर पहुंच जाती, तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता था।
यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग लगातार सभासद परिवार के कुशलक्षेम की जानकारी ले रहे हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments