संभल में रामगोपाल यादव का सरकार पर सीधा हमला: “SIR की कोई जरूरत नहीं, डर का माहौल बनाया जा रहा है”
- bharatvarshsamaach
- Nov 16, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 16 नवम्बर 2025 |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने संभल में एक निजी कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर जोरदार हमला बोला। उनके बयान न सिर्फ राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बने, बल्कि उन्होंने चुनावी प्रक्रिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर गंभीर सवाल भी उठाए।
“SIR की कोई जरूरत नहीं—ये सिर्फ डर का माहौल बनाने की चाल है”
कार्यक्रम की शुरुआत में ही रामगोपाल यादव ने कहा—
“SIR की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। यह सब सिर्फ जनता के बीच डर और भ्रम का माहौल बनाने की साजिश है।”
उनके अनुसार हालिया कदम जनता को मानसिक रूप से दबाव में लाने के लिए उठाए जा रहे हैं।
“कुछ लोगों के वोट काटकर देश में आतंक की राजनीति फैलाई जा रही है”
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में जानबूझकर वोटों की हेरफेर की राजनीति की जा रही है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।
“कुछ लोगों के वोट काटे जाते हैं और फिर इसे आतंक की राजनीति की तरह पेश किया जाता है।”
बिहार का उदाहरण देते हुए बड़ा आरोप
सपा नेता ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया—
“विपक्ष के 4% वोट काटे, बीजेपी के 3% बढ़ाए… और सरकार बना दी! यह कौन-सी गणित है?”
उन्होंने कहा कि वोटों का यह अंतर चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
“RJD को वोट ज्यादा, BJP को कम… लेकिन नतीजा प्रचंड बहुमत? ये कौन-सा हिसाब है?”
उन्होंने दावा किया कि बिहार में वोट प्रतिशत के हिसाब से नतीजे “कहीं से भी तार्किक” नहीं लगते।यादव ने यह भी कहा कि—
“हार-जीत का फैसला जनता करती है, मशीन नहीं।”
“देश में साजिशें चल रही हैं… वोटरों को शक के दायरे में डाला जा रहा है”
उनका कहना था कि वर्तमान राजनीतिक माहौल में मतदाताओं को निशाना बनाकर संदेह की निगाह से देखा जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
अमित शाह पर परोक्ष प्रहार — “कल कहेंगे ये बांग्लादेशी है, घुसपैठिया है… और वोट खत्म कर देंगे!”
बिना नाम लिए उन्होंने गृह मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा—
“अब तो हालात ऐसे हैं कि कल ये कह देंगे कि ये बांग्लादेशी है, ये घुसपैठिया है… और सीधे उसका वोट ही खत्म कर देंगे।”
उन्होंने इसे “खतरनाक प्रवृत्ति” बताते हुए जनता से सावधान रहने की अपील की।
“एक-एक वोट बनवाइए… यही लोकतंत्र की असली लड़ाई है!”
रामगोपाल यादव ने नागरिकों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील की—
“हर व्यक्ति एक-एक वोट बनवाए, एक-एक फॉर्म भरवाए। यही लोकतंत्र की असली लड़ाई है।”
चुनाव आयोग पर भी निशाना — “22 साल पुराना डेटा आज क्यों?”
उन्होंने चुनाव आयोग की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा—
“2003 को बेस ईयर बनाने का क्या तुक है? 22 साल पुराना डेटा आज की आबादी और हकीकत कैसे दिखा सकता है?”
“लोकतंत्र बचाना है तो हर नागरिक सतर्क हो जाए”
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा—
“देश का लोकतंत्र खतरे में है। इसे बचाने के लिए हर नागरिक को चौकन्ना होना पड़ेगा।”
बाइट:
रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव — समाजवादी पार्टी
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments