top of page

संभल में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा — 25 दुकानें और 20 मकान चिन्हित, बुलडोजर एक्शन की तैयारी!

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 13
  • 2 min read


रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा

संभल (उत्तर प्रदेश) 


संभल शहर के तुर्तीपुर मोहल्ले में सरकारी भूमि पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे का बड़ा मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर तहसील प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची।


क्या मिला मौके पर?


जांच के दौरान टीम ने पाया कि पंचायत और स्कूल के लिए चिन्हित भूमि पर करीब 25–30 दुकानें और 15–20 पक्के मकान बने हुए हैं। कई जगह व्यावसायिक गतिविधियां भी जारी थीं।


तहसीलदार ने बताया कि प्रारंभिक पैमाइश पूरी कर ली गई है और कब्जाई गई जमीन पर लाल निशान लगाकर चिन्हित कर दिया गया है। शाम तक लेखपाल विस्तृत गणना करेगा, जिससे यह साफ हो जाएगा कि कुल कितने मकान, दुकानें और परिवार वहां रह रहे हैं।


आगे की कार्रवाई


कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया जाएगा और उनके बयान दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई होगी। अगर कब्जा अवैध साबित होता है, तो प्रशासन अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेगा।


इलाके में अफरा-तफरी


प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग अपने मकान और दुकानों को बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे।


पहले भी चला है बुलडोजर


संभल प्रशासन लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है।


  • हयात नगर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण में बाधा डाल रही दुकानों पर बुलडोजर चला।

  • रायसत्ती, दीपा सराय और आर्य समाज रोड पर भी अवैध निर्माण हटाए गए।


तहसीलदार का बयान

"जमीन सरकारी रिकॉर्ड में सार्वजनिक उपयोग के लिए दर्ज है। अगर जांच में कब्जा अवैध पाया गया, तो अतिक्रमण हटाने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"— धीरेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार संभल

  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page