top of page

संभल में हिमालयन बुद्धिस्ट एग्जिबिशन का भव्य उद्घाटन, विंटर कलेक्शन बना आकर्षण”

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 29
  • 1 min read

मुख्य अतिथि छत्रपाल जी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि छत्रपाल जी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
भव्य उद्घाटन के साथ शुरू हुआ हिमालयन एग्जिबिशन”
भव्य उद्घाटन के साथ शुरू हुआ हिमालयन एग्जिबिशन”

रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा

स्थान: चंदौसी चौराहा, सम्भल

 तारीख: 28 अक्टूबर 2025


शहर के चंदौसी चौराहे पर इस वर्ष का बहुप्रतीक्षित हिमालयन बुद्धिस्ट एग्जिबिशन समिट बड़े ही धूमधाम से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि छत्रपाल जी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।


यह एग्जिबिशन, जिसे स्थानीय लोग ‘तिब्बती बाजार’ के नाम से भी जानते हैं, हर साल की तरह इस बार भी खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां सर्दियों के सीजन के लिए विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़े, ऊनी स्वेटर, जैकेट, मफलर, दस्ताने और जूतों का शानदार कलेक्शन उपलब्ध है।


उद्घाटन के अवसर पर बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। दुकानदारों ने बताया कि इस बार नए डिजाइन और ताजगी से भरे ट्रेंडी उत्पाद ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।


आयोजकों ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी में गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उचित दामों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति यहां से अपनी पसंद की खरीदारी कर सके। उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि लोगों को एक सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना भी है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page