सपा जिला कार्यालय पर प्रशासन का चाबुक, 31 साल बाद कोठी खाली कराने की तैयारी
- bharatvarshsamaach
- Aug 1
- 2 min read
स्थान: जिला मुरादाबाद
संवाददाता: मनोज कुमार
दिनांक: 01 अगस्त 2025| भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
31 वर्षों से पार्टी कार्यालय के रूप में उपयोग हो रही कोठी को प्रशासन ने खाली कराने का लिया निर्णय
मुरादाबाद – जनपद मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर अब प्रशासन की नजरें सख्त हो गई हैं। ज़िला प्रशासन ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कोठी नंबर-4 को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे वर्ष 1994 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नाम आवंटित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि यह कोठी करोड़ों रुपये की बाजार कीमत वाली संपत्ति है, जबकि इसका मासिक किराया सिर्फ ₹250 निर्धारित किया गया था। तीन दशकों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद, यह कोठी अब तक पार्टी कार्यालय के रूप में ही उपयोग की जा रही थी।
जिलाधिकारी अनुज सिंह का बड़ा निर्णय
जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, यह कोठी अब सरकारी योजनाओं के संचालन एवं अधिकारियों के आवास हेतु उपयोग में लाई जाएगी। प्रशासन की कार्रवाई का उद्देश्य सरकारी संसाधनों का उचित एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना है।
इस फैसले के तहत, एडीएम फाइनेंस ने सपा के जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में साफ निर्देश दिए गए हैं कि कोठी पर अब जिला प्रशासन का अधिकार स्थापित किया जाए और पार्टी द्वारा इसे खाली कर प्रशासन को कब्जा एवं दखल सौंपा जाए।
राज्य सरकार के पास है मालिकाना हक
इस कोठी की मालिकाना जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास है, और अब प्रशासन इसे पुनः सरकारी नियंत्रण में लाने की प्रक्रिया में जुट गया है। लंबे समय तक राजनीतिक उपयोग में आने के बाद, अब सरकारी कार्यों के लिए इसे रिक्त कराने की योजना सक्रिय रूप से आगे बढ़ रही है।
क्या होगा सपा जिला कार्यालय का अगला ठिकाना?
इस प्रशासनिक निर्णय से एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय अब कहां शिफ्ट होगा? हालांकि पार्टी की ओर से इस विषय पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
भारतवर्ष समाचार लगातार इस विषय पर अपडेट प्रदान करता रहेगा।
⸻
लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments