सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर प्रशासन का शिकंजा — अवैध निर्माण पर जुर्माना और 30 दिन का अल्टीमेटम
- bharatvarshsamaach
- Aug 13
- 1 min read
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा
संभल — संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने सख़्त कार्रवाई की है। बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने के आरोप में SDM संभल की कोर्ट ने भारी जुर्माना ठोंकते हुए अल्टीमेटम जारी किया है।
क्या है मामला?
SDM संभल विकास चंद्र के अनुसार, सांसद बर्क ने नगर क्षेत्र में एक भवन का निर्माण बिना नक्शा पास कराए कराया था।
₹1,35,000 का जुर्माना सांसद पर लगाया गया है।
इसके साथ ही, शमन मानचित्र की स्वीकृति के तहत ₹5,707 का शमन शुल्क भी अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
तोड़ना होगा अवैध निर्माण
प्रशासन ने सांसद को 30 दिन का समय दिया है।इस दौरान उन्हें फ्रंट सेटबैक में बनी दीवार, कॉलम और छत खुद हटानी होगी।यदि समयावधि में निर्माण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन खुद कार्रवाई करेगा।
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
अवैध निर्माण न तोड़ने पर, भवन निर्माण उपविधि और Regulation of Building Operation Act, 1958 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
SDM का बयान
“निर्माण नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, चाहे वे किसी भी पद पर हों।” — विकास चंद्र, SDM संभल
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments