समथर में ATM से चोरी की कोशिश नाकाम, बाइक से फाइल चुराकर भागा चोर — 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
- bharatvarshsamaach
- Jul 24
- 2 min read
झांसी न्यूज | रिपोर्टर – मोहम्मद कलाम कुरैशी
स्थान – समथर, झांसी
तारीख – 23 जुलाई 2025
झांसी जिले के समथर कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चोर ने पंजाब नेशनल बैंक के बाहर स्थित ATM से नकदी चोरी करने की कोशिश की। हालांकि वह इसमें विफल रहा, लेकिन मौके पर खड़ी एक मोटरसाइकिल से फाइल चुराकर फरार हो गया। यह पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना समथर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया।
क्या हुआ था घटनास्थल पर:
घटना समथर कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है, जहां एक युवक बैंक परिसर में लगे ATM को निशाना बनाकर नकदी निकालने की कोशिश कर रहा था। जब वह सफल नहीं हो पाया तो पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल के बैग में रखी फाइल को चुराकर वहां से भाग निकला।
पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई:
जैसे ही थाना प्रभारी को सीसीटीवी फुटेज और घटना की जानकारी मिली, एक विशेष टीम गठित कर चोर की तलाश शुरू की गई।
चोर को भागते समय गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम विकास यादव, निवासी ग्राम कुतौली, थाना पंडोखर, जिला दतिया (मध्य प्रदेश) बताया।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
चोरी की गई महत्वपूर्ण फाइल,
₹4000 नकद, जो पहले से दर्ज एक चोरी के मुकदमे से संबंधित थे,
और अन्य दस्तावेज।
अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज:
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी इससे पहले कितनी बार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
जनहित में अपील – झांसी पुलिस:
“सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments