top of page

समाजसेवी पहल : झांसी में आयोजित शिविर में 210 मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएँ

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 23
  • 1 min read
 झांसी में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
 झांसी में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
 झांसी में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
 झांसी में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर


झांसी |  रिपोर्टर – मोहम्मद कलाम कुरैशी

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


झांसी में जमीयतुल कुरैश पंचायत भवन में रविवार को एक बड़ा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस आयोजन को कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक संस्था (रजि.) एवं यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से किया।


शिविर में क्या हुआ?

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. रमाकांत एवं उनकी टीम ने कुल 210 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गईं।

  • शुगर के मरीज : 60

  • बीपी के मरीज : 40

  • अन्य रोगों से पीड़ित : लगभग 110


सभी मरीजों की शुगर, हीमोग्लोबिन, अस्थमा और ब्लड प्रेशर की जाँच भी की गई।


शिविर का शुभारंभ

इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मोहम्मद कलाम कुरैशी (राष्ट्रीय सचिव, कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक संस्था रजि.) एवं मोहम्मद हमजा (मार्केटिंग मैनेजर, शुभचिंतक) ने फीता काटकर किया।


मौजूद रहे गणमान्य लोग

शिविर के दौरान नर्सिंग स्टाफ रुबीना सिस्टर, पदुमन, समाजसेवी आरिफ कुरैशी, जाहिद कुरैशी, चौधरी रईस कुरैशी, हाजी अशफाक कुरैशी, अरशद कुरैशी, जाकीर समीर कुरैशी, सैयद साहब, राजकुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


निष्कर्ष

इस शिविर से 210 लोगों को लाभ मिला। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए बेहद उपयोगी हैं और आमजन को बड़ी राहत पहुंचाते हैं।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page