top of page

सावन के अंतिम सोमवार पर मुरादाबाद के कटघर थाने में विशाल भंडारा आयोजित

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 3
  • 1 min read

रिपोर्टर : मनोज कुमार | स्थान : मुरादाबाद


सावन के पवित्र माह के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में, रविवार को मुरादाबाद के कटघर थाने परिसर में एक भव्य दीप प्रज्वलन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में शिवभक्त (भोलो) ने प्रसाद ग्रहण किया और वातावरण में भक्ति की मधुर गूंज सुनाई दी।


भंडारे में भावपूर्ण प्रसाद वितरण

भंडारे में प्रसाद के रूप में हलवा, पूरी, आलू की सब्ज़ी और चावल रायता परोसा गया, जिसे श्रद्धालुओं ने अत्यंत श्रद्धा और आनंद के साथ ग्रहण किया। आयोजन की व्यवस्था इतनी सुंदर और व्यवस्थित थी कि सभी को सहज रूप से प्रसाद मिला।


मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • एसपी ट्रैफिक संतोष गंगवार

  • कटघर सीओ आशीष प्रताप सिंह

  • एसीजेएम फर्स्ट माधव उपाध्याय


इन सभी अधिकारियों ने प्रेमपूर्वक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और शिवभक्तों के साथ आध्यात्मिक वातावरण में सहभागिता की।


पुलिस प्रशासन की सराहनीय भूमिका

इस आयोजन की पूरी व्यवस्था कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में की गई। उनके साथ थाना स्टाफ का योगदान भी सराहनीय रहा, जिसने पूरे आयोजन को सफल और सुचारू बनाया।


वहीं, पीतल नगरी चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने भी श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित कर मानवता और सेवा का भाव प्रस्तुत किया।


निष्कर्ष:

ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, धार्मिक एकता और जनसेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कटघर थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया यह आयोजन निश्चित ही एक प्रेरणादायक पहल है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page