हसनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धारा 170 बीएनएसएस के तहत 08 अभियुक्त गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 24
- 2 min read

अमरोहा, 27 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जनपद अमरोहा की हसनपुर पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत धारा 170 बीएनएसएस (भारतीय न्याय संहिता) में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के पर्यवेक्षण में की गई।
क्या है धारा 170 बीएनएसएस?
भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के अंतर्गत "किसी लोक सेवक के रूप में झूठा कार्य करना" दंडनीय अपराध है। यह गंभीर (संज्ञेय) अपराध की श्रेणी में आता है, जिससे कानून व्यवस्था और आम जनता का विश्वास प्रभावित हो सकता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
हसनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 08 अभियुक्तों के नाम व विवरण इस प्रकार हैं:
ओमकार पुत्र बाबूराम, ग्राम गुलामपुर
मोहित पुत्र ओमकार, ग्राम गुलामपुर
सुनील पुत्र ओमकार, ग्राम गुलामपुर
भगवत पुत्र बाबूराम, ग्राम गुलामपुर
अनूप पुत्र भगवत, ग्राम गुलामपुर
महीपाल पुत्र सोमपाल, ग्राम भैंसरोली
अजयपाल पुत्र सोमपाल, ग्राम भैंसरोली
शोभित पुत्र सुनील कुमार, ग्राम रामपुर भूड(सभी थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा के अंतर्गत)
सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय उपजिलाधिकारी न्यायालय हसनपुर में प्रस्तुत किया गया।
कार्रवाई में लगी पुलिस टीम:
इस सफलता में हसनपुर थाना की विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें निम्न अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार शर्मा
उपनिरीक्षक श्री सोनू कुमार
उपनिरीक्षक श्री विजय कुमार
हेड कांस्टेबल अमित कुमार (181)
हेड कांस्टेबल अमित कुमार (14)
कांस्टेबल दीपेश कुमार (50)
पुलिस अधीक्षक का संदेश:
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने बताया कि जनपद को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। कानून का उल्लंघन करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए सराहना भी दी।
निष्कर्ष:
जनता में न्याय और कानून के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए इस प्रकार की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है। अमरोहा पुलिस की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है उन लोगों के लिए जो प्रशासनिक पहचान या पद का झूठा उपयोग कर आमजन को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments