top of page

हसनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 25
  • 2 min read
"सोशल मीडिया पर वायरल घटना पर हसनपुर पुलिस की सख्ती—4 अभियुक्त गिरफ्तार
"सोशल मीडिया पर वायरल घटना पर हसनपुर पुलिस की सख्ती—4 अभियुक्त गिरफ्तार

अमरोहा, 25 जुलाई 2025


थाना हसनपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, थाना हसनपुर पुलिस द्वारा चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस. में विधिक कार्यवाही की गई।


क्या था मामला?

दिनांक 23 जुलाई 2025 को ग्राम फूलपुर बीजलपुर के शिवरात्रि मेले में एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा विवाद किया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की।


गिरफ्तार आरोपी


पुलिस जांच के उपरांत जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, वे निम्नलिखित हैं:


  1. लाजपत पुत्र झम्मन, निवासी ग्राम झुण्डी माफी, थाना सैदनगली

  2. नेमचन्द पुत्र मानसिंह, निवासी ग्राम झुण्डी माफी, थाना सैदनगली

  3. कैलाश पुत्र हीरा सिंह, निवासी ग्राम झुण्डी माफी, थाना सैदनगली

  4. प्रमोद पुत्र बलवन्त, निवासी ग्राम भीमाठीकरी, थाना हसनपुर


इन सभी के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170 में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेजा गया है।


कुशल नेतृत्व में कार्रवाई

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई।


पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

  • उ0नि0 श्री प्रविन्द्र तोमर

  • का0 1126 सोनु कुमार

  • का0 1094 कृष्णा कुमार

  • का0 567 विकास कुमार


भारतवर्ष समाचार की टिप्पणी

हसनपुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही यह दर्शाती है कि कानून व्यवस्था के प्रति लापरवाही और अराजकता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई किसी घटना को नज़रअंदाज़ करने की बजाय तत्परता से कार्रवाई करना पुलिस की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page