top of page

हसनपुर पुलिस की सख्ती: स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए दो ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 25
  • 2 min read
असुरक्षित परिवहन पर जीरो टॉलरेंस, दो चालक जेल की राह पर।
असुरक्षित परिवहन पर जीरो टॉलरेंस, दो चालक जेल की राह पर।

अमरोहा, 25 जुलाई 2025।


जनपद अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र में स्कूली बच्चों को असुरक्षित ढंग से ई-रिक्शा में रस्सी के सहारे लटकाकर ले जाने की घटना की खबर जैसे ही पेपर कटिंग के माध्यम से प्रकाश में आई, पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की।


पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के पर्यवेक्षण में, थाना हसनपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।


कार्यवाही का विवरण:


ग्राम हसनपुर में ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों को रस्सियों से बांधकर असुरक्षित तरीके से ढोने की घटना का समाचार एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था। खबर का संज्ञान लेते हुए हसनपुर पुलिस ने दो ई-रिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज कर दिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 170 बी.एन.एस.एस. में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार न्यायालय प्रस्तुत किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:


  1. अकरम पुत्र अब्दुल अजीज, निवासी मौहल्ला लालमस्जिद, कस्बा व थाना हसनपुर, जिला अमरोहा।

  2. अब्दुल समद पुत्र अब्दुल सलाम, निवासी मौहल्ला बजरियान लालबाग, कस्बा व थाना हसनपुर, जिला अमरोहा।


पुलिस टीम का गठन:


  • प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार शर्मा

  • उप निरीक्षक श्री प्रेमपाल सिंह

  • हेड कांस्टेबल यासीन

  • हेड कांस्टेबल रजनीश

  • हेड कांस्टेबल सचिन कुमार


भारतवर्ष समाचार की टिप्पणी:


शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा भी समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। हसनपुर पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम एक सशक्त संदेश है कि लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना परिवहन व्यवस्था के खिलाफ प्रशासन सजग है। यह कार्यवाही आने वाले समय में अन्य चालकों के लिए भी चेतावनी का कार्य करेगी।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page