top of page

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की घटना का 6 घंटे में अनावरण

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 18
  • 2 min read
छह घंटे में चोरी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर चोर गिरफ्तार
छह घंटे में चोरी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर चोर गिरफ्तार

थाना बछरायूं, जनपद अमरोहा | दिनांक: 18 जुलाई 2025

अमरोहा: थाना बछरायूं पुलिस ने बीती रात कस्बे के मोहल्ला पेशथाना में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मात्र 6 घंटे के भीतर एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को चोरी की गई ₹2360 की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारी श्रीमती अंजली कटारिया के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बछरायूं के नेतृत्व में की गई।


घटना का विवरण:

दिनांक 18 जुलाई 2025 को बछरायूं कस्बे के मोहल्ला पेशथाना निवासी अरमान पुत्र याकूब के मकान से कुछ नकदी चोरी होने की घटना के संबंध में थाना बछरायूं में मु.अ.सं. 213/25, धारा 305 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।


थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना के मात्र छह घंटे के भीतर संदिग्धों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान मूंढाखेड़ा रोड पर एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जिसकी पहचान नईम पुत्र कलवा निवासी मोहल्ला शेखजादगान, थाना बछरायूं के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए ₹2360 नकद बरामद कराया।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: नईम पुत्र कलवा

  • निवासी: मोहल्ला शेखजादगान, थाना बछरायूं, जनपद अमरोहा

  • एच.एस. नंबर: 164-A (हिस्ट्रीशीटर)


बरामदगी:

  • ₹2360/- नकद (चोरी की गई राशि)


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:


गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित 12 मुकदमे पूर्व से पंजीकृत हैं, जिनमें से प्रमुख हैं:

  1. मु.अ.सं. 1125/04 - धारा 392 IPC, थाना गजरौला

  2. मु.अ.सं. 1408/04 - धारा 307 IPC, थाना गजरौला

  3. मु.अ.सं. 1410/04 - धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना गजरौला

  4. मु.अ.सं. 337/03 - धारा 147, 148, 149, 307 IPC, थाना बछरायूं

  5. मु.अ.सं. 343/03 - धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना बछरायूं

  6. मु.अ.सं. 007/05 - गैंगस्टर एक्ट

  7. मु.अ.सं. 788/07 - गुंडा अधिनियम

  8. मु.अ.सं. 213/25 - वर्तमान मामला, धारा 305 व 317(2) BNS


गिरफ्तार करने वाली टीम:

  1. उप निरीक्षक श्री विकास त्यागी – थाना बछरायूं

  2. कांस्टेबल कुलदीप कुमार (का. 91) – थाना बछरायूं

  3. कांस्टेबल अनुज कुमार (का. 540) – थाना बछरायूं


नोट:

अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है। थाना बछरायूं पुलिस की तत्परता एवं पेशेवर कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।



भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण

फोन: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page