अदमपुर पुलिस ने टप्पेबाजी का किया खुलासा, शातिर ठग रिहान उर्फ मिन्जार गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Oct 25
- 2 min read

अमरोहा: थाना आदमपुर पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा ने दिनांक 22.10.2025 को हुई टप्पेबाजी की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण कर 01 शातिर ठग को गिरफ्तार किया। आरोपी रिहान उर्फ मिन्जार पुत्र अनवर निवासी कस्बा व थाना ऐचौड़ा जिला सम्भल है। पुलिस ने उसके कब्जे से ठगी के 45,000 रुपये, 01 मोबाइल फोन और 01 बिना नम्बर की टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद की।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
वर्ष 2025 में दिनांक 22 अक्टूबर को वादी श्री सरदार सिंह ने थाना आदमपुर में तहरीर दी थी कि अज्ञात अभियुक्त ने उनकी पत्नी भगिया को सरकार से 1,20,000 रुपये और गैस सिलेंडर दिलाने का झांसा देकर 57,000 रुपये की ठगी की है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देश पर एसओजी व सर्विलांस टीम ने ऑपरेशन “त्रिनेत्र” के तहत मुख्य चौराहों और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अभियुक्त का पता लगाया।
पुलिस टीम ने हसनपुर गवां मार्ग आदमपुर मोड़ पर रिहान उर्फ मिन्जार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की वारदात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी बहुत शातिर किस्म का ठग है, जिसके खिलाफ जनपद सम्भल, अलीगढ़, बुलंदशहर, दिल्ली, बिजनौर, अमरोहा आदि में ठगी, चोरी व धोखाधड़ी से संबंधित 21 मामले दर्ज हैं।
बरामद वस्तुएँ:
ठगी के कुल 45,000 रुपये
01 मोबाइल फोन (Oppo)
01 मोटरसाइकिल TVS Radeon (बिना नम्बर, चेसिस नं. MD625BK2253K06449, काला)
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
थाना आदमपुर: थाना अध्यक्ष कुमरेश त्यागी, उप निरीक्षक अजेन्द्र तोमर, कांस्टेबल सुनील कुमार, ललित कुमार, हरविजय सिंह
एसओजी/सर्विलांस टीम: उप निरीक्षक बिजेंद्र मलिक, उप निरीक्षक कुलदीप तोमर, हेड कांस्टेबल गौरव शर्मा, वाजिद अली, प्रवेश कुमार बर्मन, अरविंद शर्मा, अंकुर, कृष्णवीर सिंह, आशीष, लवी चौधरी, राकेश
पुलिस ने कहा कि ऐसे शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments