top of page

अमरोहा: किसानों की समस्याओं को लेकर बिजली घर पर धरना-प्रदर्शन, सौंपा गया मांग पत्र

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 11
  • 2 min read
 अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
अमरोहा में किसानों का बिजली घर पर धरना।”
अमरोहा में किसानों का बिजली घर पर धरना।”



स्थान: 33/11 बिजली घर, रेलवे स्टेशन काफूरपुर, अमरोहा

रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार


 किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज दोपहर 11 बजे से 33/11 बिजली घर रेलवे स्टेशन काफूरपुर पर जोरदार धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ। इस धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह ने की, जबकि संचालन चौधरी राजवीर सिंह द्वारा किया गया



करीब दोपहर 2 बजे उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता प्रथम के प्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु मांग पत्र सौंपा।


किसानों की प्रमुख समस्याएँ


  • मदीपुरा फीडर पर लोहे के पोल दूर-दूर हैं और तार जर्जर हो चुके हैं, जिसके चलते आए दिन फॉल्ट होकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।

  • 33/11 की लाइन बागड़पुर गांव में बड़ के पेड़ से टकराती है, जिससे बार-बार आपूर्ति बाधित होती है।

  • बिजली घर पर VCB मशीनें खराब हैं, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बार-बार ठप हो रही है।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर न लगाने की मांग की गई।

  • जिन किसानों के गांव से बाहर मकान हैं, वहां घरेलू विद्युत लाइन जोड़ने की मांग की गई।

  • किसानों ने कहा कि मीटर रीडर महीनों तक नहीं आते, जिससे बिल अधिक बढ़ जाता है और पेनल्टी लगती है। किसानों ने मांग की कि हर माह मीटर रीडिंग हो ताकि समय पर बिल जमा किया जा सके।


नेताओं के वक्तव्य


  • जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि लाइन और तारों की खराब स्थिति किसानों को लगातार परेशान कर रही है।

  • जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर का विरोध किया।

  • जिला अध्यक्ष नेमपाल सिंह ने घरेलू लाइनें जोड़ने पर जोर दिया।

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि संगठन का जन जागरण कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कल गन्ना विकास सहकारी समिति अमरोहा में गन्ना क्रय केंद्र आवंटन को लेकर एजीएम बैठक बुलाई गई है। किसानों से अपील की गई है कि वे अपने प्रस्ताव जिला गन्ना अधिकारी या सेक्रेटरी को सौंपें।


धरना-प्रदर्शन में मौजूद प्रमुख लोग


इस अवसर पर मास्टर रणवीर सिंह, मुकेश पाल, बबीता रानी, अशोक चौधरी, मंजू शर्मा, जरीना बेगम, सुखबीर भगत, मोनू चौधरी, कपिल, सोनू कुमार, राकेश रतनपुर, बच्चू सिंह, नरेश सिंह, नीरज, अनिल, रामवीर, सत्येंद्र, अरविंद, वीरेंद्र, देवराज सिंह, अनिल शंतरपाल सिंह, ओमपाल, सेंसर पाल, सतपाल सिंह, मास्टर बालकिशन, कर्मेंद्र मुखिया, सुरेंद्र सिंह, सविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, अंकुश फौजी, सुरेंद्र सिंह, जविंदर सिंह, रमेश सिंह, राम अवतार सिंह, जगबीर चौहान, सुनील चौहान, मोजी, रामपाल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।


धरना-प्रदर्शन के दौरान किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page