अमरोहा कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा: पुलिस की सघन चेकिंग और मॉक ड्रिल”
- bharatvarshsamaach
- Nov 17, 2025
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 17 नवम्बर 2025
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश |
अमरोहा। जिला न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अमरोहा पुलिस ने मंगलवार को एक व्यापक सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में ए.एस. चेक टीम, डॉग स्क्वॉयड, स्वॉट टीम और अग्निशमन दल ने न्यायालय परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की गहन तलाशी ली। साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई।
सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता का निरीक्षण
चेकिंग के दौरान न्यायालय परिसर में लगे सभी सुरक्षा उपकरणों की विस्तार से जांच की गई, जिसमें शामिल थे—
मेटल डिटेक्टर
स्कैनर मशीनें
सीसीटीवी कंट्रोल रूम
DFMD
HHMD
हैंड सेट
सभी उपकरणों की उपलब्धता, कार्यप्रणाली और क्रियाशीलता का परीक्षण किया गया ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।
व्यक्तियों की पूछताछ और तलाशी
न्यायालय परिसर में प्रवेश व निकास कर रहे व्यक्तियों से उनके आने-जाने का कारण पूछा गया तथा संदिग्धता की स्थिति में विस्तृत पूछताछ और तलाशी ली गई। परिसर में खड़े वाहनों की भी जांच की गई और अनधिकृत प्रविष्टि पर रोक कड़ी की गई।
आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल
अग्निशमन टीम और स्वॉट टीम की मौजूदगी में आपातकालीन परिस्थिति का अभ्यास (मॉक ड्रिल) भी कराया गया, जिससे टीमों के बीच समन्वय और तैयारी का स्तर परखा जा सके। यह ड्रिल वास्तविक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पुलिस टीमें रहीं मौजूद
इस व्यापक चेकिंग अभियान और निरीक्षण के दौरान:
प्रभारी न्यायालय सुरक्षा
अग्निशमन दल
ए.एस. चेक टीम
डॉग स्क्वॉयड टीम
स्वॉट टीमतथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे और उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया।
यह चेकिंग अभियान अमरोहा न्यायालय परिसर को हर दृष्टि से सुरक्षित और सतर्क बनाए रखने की दिशा में जिला पुलिस का महत्वपूर्ण प्रयास है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments