top of page

झांसी में AIMIM का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 1000 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण

  • bharatvarshsamaach
  • 4 days ago
  • 2 min read
झांसी में स्वास्थ्य शिविर
झांसी में स्वास्थ्य शिविर
झांसी में स्वास्थ्य शिविर
झांसी में स्वास्थ्य शिविर

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक :  04 जनवरी 2026


झांसी में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी द्वारा मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए एक भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष नवी बक्स बबलू आज़ाद के नेतृत्व में शहर के चार खम्मा इमामबाड़ा परिसर में आयोजित इस शिविर में 1000 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


शिविर के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रभारी सैयद सादिक अली रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज को जातिवाद से ऊपर उठकर इंसानियत और सेवा के रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज के लिए बेहद आवश्यक बताया।


शिविर में बीपी, ब्लड, शुगर और ईसीजी जैसी महत्वपूर्ण जांचें की गईं। अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया और जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। विशेष रूप से बुजुर्गों को ठंड के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई।


इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. मनसूम इलाही, डॉ. इमरान सिद्दीकी, डॉ. शहवाज, डॉ. काशिफ, डॉ. आबिद खान, डॉ. मोबीन, डॉ. तारिख, डॉ. फारूख, डॉ. इमरान, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. अहसान सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।


कार्यक्रम के दौरान AIMIM पदाधिकारियों और समाजसेवियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। सभी चिकित्सकों को साल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अंत में शेख अली ने सभी अतिथियों, डॉक्टरों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।


शिविर में मोहम्मद कलाम कुरैशी, फईम मंसूरी, जाहिद खान, सलीम कुरैशी, सफीक महमूद, मुफ्ती खालिद अंसारी, हाफिज आबिद, हाफिज अजीम, पार्षद सादिक खान, नदीम रजा, मुस्तकीम अली, समीम भाई, साबिर दादा, आफाक मकरानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page