top of page

अमरोहा: जमीन विवाद में बढ़ते तनाव पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी धारा 170 BNS में गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 4, 2025
  • 2 min read


जमीन विवाद में तीन गिरफ्तार
जमीन विवाद में तीन गिरफ्तार


 भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 04 दिसम्बर 2025


अमरोहा, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अमरोहा पुलिस को एक और सफलता मिली है। थाना आदमपुर पुलिस ने जमीन व घर के बंटवारे को लेकर उत्पन्न विवाद में फौजदारी की स्थिति बनने पर 3 आरोपियों को धारा 170 BNS के अन्तर्गत गिरफ्तार किया है।


कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री पंकज कुमार त्यागी की निगरानी में की गई। थाना अध्यक्ष आदमपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष उत्तेजित होकर फौजदारी करने पर आमादा थे।


स्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण संभावना पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर धारा 170 BNS के तहत कार्रवाई की। बताया गया कि इनके विरुद्ध इससे पहले भी इसी धारा में दो बार कार्रवाई हो चुकी है।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्त

  1. आशू पुत्र रमेश — उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी ग्राम ढबारसी, थाना आदमपुर

  2. राजू पुत्र रमेश — उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम ढबारसी, थाना आदमपुर

  3. लशवा पुत्र सवेश — उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम ढबारसी, थाना आदमपुर


इनके विरुद्ध एक रिपोर्ट धारा 141(1)(b) BNS के अंतर्गत तैयार कर माननीय एसडीएम कोर्ट, हसनपुर को भेजी गई है।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • थाना अध्यक्ष: श्री कुमरेश त्यागी

  • उप निरीक्षक: श्री तेजेंद्र बालियान

  • हेड कांस्टेबल: दिनेश कुमार (हे0का0 309)

  • कांस्टेबल: अजय कुमार (का0 906)


अमोरोहा पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्यवाहियाँ आगे भी जारी रहेंगी।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page