top of page

अमरोहा: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 18
  • 2 min read

सड़क सुरक्षा पर जोर – जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने दिए निर्देश
सड़क सुरक्षा पर जोर – जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने दिए निर्देश
सड़क सुरक्षा पर जोर –जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने दिए निर्देश
सड़क सुरक्षा पर जोर –जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने दिए निर्देश


 रिपोर्ट – भारतवर्ष समाचार

 स्थान: कलेक्ट्रेट सभागार, अमरोहा

 दिनांक : 18 सितंबर 2025।


जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


जिलाधिकारी ने पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावी कार्यवाही के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए।


हाइवे और मुख्य स्थानों पर विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाइवे किनारे कई स्थानों पर अवैध कट के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जाए। पुलिस विभाग को ऐसे स्थान चिन्हित कर डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, जहां सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है।


मुख्य चौराहों, मोहल्लों और अधिक अतिक्रमण वाले स्थलों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी और सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।


"गोल्डन ऑवर" में मदद करने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ऐसे व्यक्ति जो गोल्डन ऑवर में सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। इसका उद्देश्य न केवल दुर्घटनाओं में कमी लाना बल्कि समाज में सुरक्षा और सहयोग की भावना बढ़ाना है।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती गरिमा सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री गौरव रंजन और गिरीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार, एआरटीओ श्री महेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित रहे।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



Comments


Top Stories

bottom of page