अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने किया जोया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण”
- bharatvarshsamaach
- 2 hours ago
- 2 min read




भारतवर्ष समाचार ब्यूरो |
स्थान:अमरोहा, उत्तर प्रदेश
तारीख: 12 नवंबर 2025
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों — जेएसवाई वार्ड, लेबर रूम, महिला ओपीडी, जनरल ओपीडी, स्टाफ नर्स कक्ष, मिनी स्किल लैब, एनसीडी लैब, इमरजेंसी वार्ड, आयुष्मान वार्ड और फार्मेसी कोल्ड चैन लैब — का गहनता से अवलोकन किया।
कम प्रसव संख्या पर नाराजगी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि जननी सुरक्षा योजना (JSY) के अंतर्गत प्रसव की संख्या अपेक्षाकृत कम है। इस पर उन्होंने महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ममता सहित समस्त स्टाफ नर्सों से स्पष्टीकरण तलब किया।
उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में शून्य या मानक से कम प्रगति कर रही हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड पर दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएँ, विशेषकर 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों के कार्ड शिविर लगाकर प्राथमिकता के साथ तैयार किए जाएँ।
सफाई और मरीज सुविधाओं की समीक्षा
जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थियों को निःशुल्क भोजन, दवाइयाँ और आवश्यक सेवाएँ समय पर मिलें।उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी गंभीर कारण के मरीजों को रेफर करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल की सुविधाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली।
निरीक्षण में मौजूद अधिकारीगण
निरीक्षण के समय
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुनाल परासर,
ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बृजमोहन,
चिकित्सा अधिकारी डॉ. उवैस,
डॉ. वसीम, तथा
आईओ जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए टीम भावना से कार्य करें और जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments