अमरोहा: थाना रजबपुर पुलिस ने अवैध कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Dec 23, 2025
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 23 दिसम्बर 2025
अमरोहा, थाना रजबपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया और क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभिषेक यादव के पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए गजराज पुत्र गंगासरन (उम्र लगभग 50 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गय
घटना का पूरा विवरण
गिरफ्तारी की कार्रवाई थाना रजबपुर पुलिस ने वादी देवराज सिंह पुत्र ओमपाल सिंह की लिखित तहरीर के आधार पर की। शिकायत में आरोपी द्वारा अवैध हथियार रखने का उल्लेख किया गया था। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर मु0अ0सं0 293/2025 के तहत धारा 352, 351(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया।
गिरफ्तार आरोपी गजराज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय अमरोहा में पेश किया गया।
आरोपी और बरामदगी की जानकारी
नाम: गजराज
पिता का नाम: गंगासरन
गांव/पता: ग्राम कूबी सरबर, थाना रजबपुर, जनपद अमरोहा
उम्र: लगभग 50 वर्ष
बरामद सामान: 1 जिंदा कारतूस 315 बोर
पुलिस का संदेश
थाना रजबपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध हथियार या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने पर दें। पुलिस ने कहा कि अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून को हाथ में लेने वालों के लिए कोई छूट नहीं होगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments