अमरोहा: थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी और एसपी ने सुनीं जनता की शिकायतें
- bharatvarshsamaach
- Sep 13
- 1 min read

संवाददाता : भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
थाना नौगावां सादात में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने जनता की शिकायतें सुनकर राजस्व एवं पुलिस टीम को मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आम जनता ने विभिन्न प्रकार की शिकायतें दर्ज कराई, जिनमें मुख्यतः जमीन, राशन, परिवहन, ट्रैफिक और स्थानीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दे शामिल थे। अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश जारी किए।
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि “जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है। थाना समाधान दिवस इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है।”
एसपी अमित कुमार आनंद ने भी जनता को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सेवा में तत्पर है और किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।
इस मौके पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की पूरी टीम मौजूद रही और सभी शिकायतों का नोटिस लेकर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments