अमरोहा देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 आर्म्स एक्ट का वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Dec 9, 2025
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 09 दिसम्बर 2025
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अमरोहा देहात पुलिस को सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री शशि सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक अमरोहा देहात श्री मनोज प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थाना अमरोहा देहात पुलिस टीम द्वारा ब्रहमपाल सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम बीजरा, थाना नौगांवा सादात, जनपद अमरोहा (उम्र लगभग 48 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0न0 1515/19, धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है, जिसमें अभियुक्त लंबे समय से वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभिनव मलिक, हेड कांस्टेबल अंकित कुमार तथा हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल रहे।
अमरोहा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments