top of page

अमरोहा नगर पुलिस ने तांत्रिक बनकर धोखाधड़ी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 25, 2025
  • 2 min read

3 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकद बरामद
3 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकद बरामद

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 25 दिसम्बर 2025


थाना अमरोहा नगर पुलिस ने तांत्रिक बनकर धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 मोबाइल, एक पीली धातु का कान का कुंडल, तीन आधार कार्ड और 80 हजार रुपए नकद बरामद किया। यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अमरोहा, श्री अखिलेश भदौरिया के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर सर्किल, श्री अभिषेक यादव के निकटतम निगरानी में संपन्न हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. सकीब रिजवी, पुत्र मुस्तकीम अहमद, निवासी गांव लोहिया, थाना दौराला, जनपद मेरठ, उम्र 28 वर्ष

  2. शारिम रिजवी, पुत्र तफसील अहमद, निवासी गांव महल, थाना इंचौली, जनपद मेरठ, उम्र 22 वर्ष

  3. मौ0 चांद, पुत्र महबूब अहमद, निवासी गांव महल, थाना इंचौली, जनपद मेरठ


इन अभियुक्तों पर थाना अमरोहा नगर में मु0अ0सं0 579/2025 धारा 316(2), 318(4), 336(3), 340(2), 317(2)3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 16.11.2025 को वादी श्री सोनू पुत्र बृजपाल, निवासी मेहम्दी की मढैया, थाना अमरोहा नगर ने तांत्रिक बनकर धोखाधड़ी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना के दौरान अभियुक्तों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। जांच में बरामद सामग्री में मोबाइल फोन, पीली धातु का कान का कुंडल, आधार कार्ड और नकदी शामिल थी।


बरामदगी की सूची

  • 07 मोबाइल फोन

  • एक पीली धातु का कान का कुंडल

  • तीन आधार कार्ड

  • 80,000 रुपये नकद


गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. उप निरीक्षक श्री संदीप मलिक, थाना अमरोहा नगर

  2. हेड कांस्टेबल 512 शाने आलम, थाना अमरोहा नगर

  3. कांस्टेबल 1218 जतीन कुमार, थाना अमरोहा नगर


पुलिस की प्रतिक्रिया

थाना अमरोहा नगर पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जनता के लिए संदेश है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की धोखाधड़ी या तांत्रिक ठगी की किसी भी घटना की सूचना तुरंत थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर दें।


थाना अमरोहा नगर पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति जारी रहेगी।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 ईमेल:

Comments


Top Stories

bottom of page