अमरोहा पुलिस की बड़ी कामयाबी — अवैध तमंचा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 13
- 1 min read

अमरोहा, उत्तर प्रदेश — थाना रजबपुर
अमरोहा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हथियार व कारतूस बरामद किए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श भदौरिया के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शरद सिंह और थानाध्यक्ष श्रीमती कोमल तोमर के नेतृत्व में की गई।
घटना का विवरण
थाना पुलिस को एक वायरल वीडियो मोबाइल पर प्राप्त हुआ। इस वीडियो के आधार पर पुलिस टीम ने रात्री गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से —
एक तमंचा .315 बोर
एक जिंदा कारतूस .315 बोर
बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 210/2025, धारा 9(1)(क)(1)/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 कविन्द्र कुमार — थाना रजबपुर, जनपद अमरोहा
हेड कांस्टेबल 474 राहुल कुमार — थाना रजबपुर, जनपद अमरोहा
कांस्टेबल 1141 पंकज कुमार — थाना रजबपुर, जनपद अमरोहा
निष्कर्ष
यह कार्रवाई अमरोहा पुलिस की अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जनपद में असलहे और आपराधिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments