अमरोहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार”
- bharatvarshsamaach
- Nov 13, 2025
- 1 min read

रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार |
दिनांक: 13 नवम्बर 2025 | थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा
अमरोहा पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना आदमपुर क्षेत्र से एक अभियुक्त को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
थाना आदमपुर पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष आदमपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त मोनू कुमार पुत्र जसपाल निवासी ग्राम निरयावली भूड थाना आदमपुर को गिरफ्तार किया।अभियुक्त ने वादी श्री करतार सिंह के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 12 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305/62 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय हसनपुर भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम:
व0 उ0नि0 अजेन्द्र तोमर, थाना आदमपुर
एचएम 318 कर्मवीर सिंह, थाना आदमपुर
बरामदगी:
एक अवैध तमंचा (12 बोर)
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में गैरकानूनी हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments