अमरोहा पुलिस साइबर सैल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश
- bharatvarshsamaach
- Oct 11
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार | अमरोहा |
दिनांक : 09 अक्टूबर 2025
जनपद अमरोहा की साइबर सैल टीम ने एक ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले को सफलता पूर्वक सुलझाया और पीड़ित कामेन्द्र सिंह के बैंक खाते में 12,000 रुपये वापस कराए।
पीड़ित कामेन्द्र सिंह, निवासी होलीवाल थाना हसनपुर, ने दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमरोहा के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर 12,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए थे।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देश पर साइबर सैल टीम ने तुरंत कार्रवाई की। टीम ने तकनीकी जांच और ट्रैकिंग के माध्यम से आरोपी का पता लगाया और पूरी राशि पीड़ित के खाते में दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को वापस कराई। पैसे लौटने पर कामेन्द्र सिंह ने अमरोहा पुलिस का धन्यवाद किया और साइबर सैल टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
साइबर सैल टीम के सदस्य:
मु0अ0 137 सन्नी तोमर, साइबर सैल जनपद अमरोहा
मु0अ0 123 सोनू कुमार, साइबर सैल जनपद अमरोहा
आरक्षी 182 अंकित कुमार, साइबर सैल जनपद अमरोहा
पुलिस की चेतावनी और सुझाव:
अमरोहा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते, ओटीपी, पासवर्ड या अन्य गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी लुभावने ऑफर, लिंक या एप्लीकेशन पर बिना जाँचे भुगतान न करें, क्योंकि यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का तरीका हो सकता है।
पुलिस ने यह भी कहा कि सावधानी और जागरूकता ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार हैं। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे इस संदेश को अपने आस-पास के लोगों में भी साझा करें, ताकि किसी और के साथ इस तरह की धोखाधड़ी न हो।
अमरोहा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और साइबर सैल टीम की सतर्कता इस मामले में मिसाल पेश करती है और आम जनता के लिए सुरक्षा और विश्वास की नींव मजबूत करती है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments